हमेशा की तरह इस बार भी हम लोग स्व. श्री अनिल माधव दवे जी के याद में 6-जुलाई को प्लांटेशन ड्राइव रख रहे हैं। लेकिन इस साल कोविड-19 की वजह से स्थिति थोड़ी अलग है। हमें पता है हर कोई इस मुहिम में चाह कर भी प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसलिए हमारा आपसभी से अनुरोध है जो लोग भी आसानी से जुड़ सकते हैं वो हमारे साथ इस मुहिम में प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा लेने की कोशिश करें। और जो लोग चाहते हुए भी हमें ज्वाइन नहीं कर सकते हैं, वो लोग भी इस मुहिम में हमारे साथ जुड़ सकते हैं।
बस आपको करना यह है कि 6-जुलाई के दिन आप जहाँ रह रहे हैं वहीं पर एक या अधिक पौधा लगाएं। खुली ज़मीन मिले तो बहुत अच्छा है, नहीं तो गमले में भी लगा सकते हैं। पौधा लगाते वक्त का वीडियो आप हमसे साझा जरूर करें, जिससे कि हम आपके इस प्रेरक कार्य को लोगों तक पहुंचा सकें, जिससे लोगों में एक उत्सुकता और जागरूकता वृक्षारोपण को लेकर बढ़े।
To participate in this plantation drive CLICK HERE
इस तरीके से हम लोग अपनी तरफ से प्रकृति को संवारने में एक महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। और हमें पूर्ण विश्वास है इस कार्य से आपसभी को दिली आनंद भी जरूर प्राप्त होगा।
ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहीम के बारे में अवगत कराएं जिससे हमसब मिलकर अपनी धरती को साफ-सुथरा और हराभरा बना सकें।
सौदाघर का यह चौथा साल है इस अभियान को चलाते हुए। 2019 के वृक्षरोपण के अभियान का वीडियो नीचे देख सकते हैं।