SaudaGhar आपको पिछले काफी समय से लगातार Update दे रहा है कि कैसे Approved Project के Water Sources Clear ना होने पर Project को Hold किया जा रहा है। इसके लिए पिछले 2-3 महीनों में Approve हुए 200 Projects की जांच तो जारी ही है साथ ही New Projects को भी Water Sources Clear होने के बाद ही Approval दिया जा रहा है।
अब इसी से संबंधित एक नया Update आया है कि PMRDA यानी Pune Metropolitan Region Development Authority ने निर्णय लिया है कि Maan, Wagholi, Bavdhan, Sus और Hinjewadi Areas के Building Proposals को Water Sources Identify करने के बाद ही Approval के लिए विचार किया जाएगा।
फिलहाल PMRDA के पास 30 Proposal है जिनकी जांच होनी हैं, इनमें से 2-3 Proposals को Clear Water Sources ना होने के कारण Hold कर दिया गया है। वहीं बाकी Projects के Proposal की जांच आने वाले 15 दिनों में की जाएगी।
आपको यहां बता दें, मुख्य रूप से 23 Merged Villages से आ रहे Project Proposal की पहले Scrutiny की जा रही है।