Full News

blog details

Footpath Encroachments से हुई 10 हजार से ज्यादा मौत!

12 Dec 2023

पुणे में ट्रैफिक के चलते और footpath पर encroachments के चलते पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

State traffic police के records मुताबिक, पिछले 4 सालों 2019 से 2022 में रोड crash से होने वाला मौतों में 20% यानी लगभग 10,600 मौतें पैदल चलने वालों की थी। 

Residents vendors के encroachments के चलते risks face कर रहे हैं और यहां की encroachments के कारण footpaths भी  disappear हो गए हैं। और Proper zebra crossings Mark ना होने से भी pedestrian accidents में बढ़ोत्तरी हो रही है।  

Pedestrian-friendly paths की कमी और junctions के desdign का ठीक से ना बनना भी इस issue को बढ़ा रहा है। 

ऐसे में Pune Municipal Corporation (PMC) को अब सतर्क होने की जरूरत है। साथ ही regular road maintenance और encroachment-free walking spaces को मेंटेन करने से इस समस्या को हल किया जा सकता है। 

 

Similar News