MTHL यानी Mumbai Trans Harbour Link Road Bridge जो Mumbai और Pune को जोड़ता है , का उद्घाटन Prime Minister Narendra Modi, 12 January, 2024 को करेंगे।
उद्घाटन के बाद MTHL Road Bridge, India का पहला और World का 12वां Longest Sea Bridge बन जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है कि इस Road Bridge के शुरू होने से Mumbai से Pune का Distance 90 मिनट में तय किया जा सकेगा। Mumbai के Sewri को और Navi Mumbai के Chirle से जोड़ने वाले 22km तक फैले MTHL पर रोजाना लगभग 70,000 Vehicles को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
इससे Commuters का ना सिर्फ Travel Time बचेगा बल्कि Navi Mumbai के Nhava Sheva Srea में Peak Hours में होने वाले Traffic Congestion को भी कम किया जा सकेगा साथ ही इससे Commuters के 45 Minutes भी बचेंगे।
इसके अलावा, Pune जाने वाले Frequent Commuters अब Traditional Route जैसे P D’Mello Road, Freeway, Sion, Panvel Expressway, और Mumbai-Pune Expressway के बजाय International Airport Route से भी जा सकेंगे।