Full News

blog details

Khadki Range Hills के Underpass हो सकते हैं Wide, आ रही हैं ये मुश्किलें!

12 Jan 2024

Khadki से जितने लोग भी गये होंगे वे यहां के Underpassee से जरूर गुजरे होंगे। ये Underpass पहले से ही  Narrow थे अब शहर में Traffic बढ़ने के बाद ये और भी ज्यादा Narrow लगने लगे हैं। 

जिसके चलते PMC अब इसे Wide करने के लिए Defence Land चाहती है।

 

इसके लिए PMC ने Defence से 1.4  Acres Land की Demand की है। दरअसल, Pmc Traffic Congestion को कम करने के लिए Khadki Range Hills में Two Railway Underpass को Wide करेगी। लेकिन Pmc ने इस Land को Free में लेने की मांग की है और  बदले में Pmc दूसरी कोई Land या किसी तरह को कोई भुगतान नहीं करेगी। वहीं KCB यानी Khadki Cantonment Board ने PMC को Specified Period के लिए Licence पर Land प्राप्त करने का सुझाव दिया है।

 

साथ ही PMC ने इस Underpass को बनाने के Challenges के बारे में बताया कि इसके लिए रेलवे अधिकारियों से विशेष अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा, यहां एक Natural जलधारा भी है जो इस क्षेत्र से होकर गुजरती है। तो इसे वैज्ञानिक तरीके से देखना होगा। तीसरा,  Underpass Wide करने के लिए Traffic को Diverte करना होगा, तो उसके लिए अलग से Planning करनी होगी। चौथा, Project को PMC की General Body Meeting में मंजूरी देनी होगी। ऐसे में अभी इस Project पर Final Decision आना बाकी है। 

 

आपको यहां बता दें, KCB और Pmc ने साथ मिलकर Old Pune-Mumbai Highway और  Khadki Cantonment Board, Khadki Range Hills के Traffic और अन्य चीजों को लेकर पिछले एक साल तक Survey किया है। और ये Area Defence के Under आता है लेकिन Budget की कमी के कारण Defence ने Pmc को Involve किया। 

 

अब देखना होगा कि आखिर KCB और PMC  दोनों मिलकर इस Project को किन शर्तों पर Complete करेंगे।  

 

Similar News