पिछले काफी समय से MahaRERA को शिकायतें मिल रही हैं कि Developers Retirement Homes Projects के नाम पर Buyers को Cheat कर रहे हैं, और Senior Citizens की जरूरतों को पूरा किए बिना ही Retirement Homes Projects को Promote कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।
MahaRERA ने Retirement Homes Project को Regulate करने के लिए Guidelines तैयार की हैं, जिसमें Ministry of Housing and Urban Affairs के Model की Guideline के Norms को भी शामिल किया है।
हालांकि ये Guidelines Final नहीं हैं और MahaRERA ने अपनी Official Website पर इसके लिए Stakeholders से सुझाव मांगे हैं।
Stakeholders, MahaRERA के Official Mail ID suggestions.maharera@gmail.com पर Mail कर सकते हैं। ध्यान रहे, Suggestions देने की Last Date 29 February है। इसके बाद MahaRERA Guidelines को Final करके लागू कर देगी।
वो Guidelines क्या होंगी उस पर भी जल्द Detail में एक वीडियो ले आएंगे। लेकिन मोटेतौर पर समझें तों Guidelines का उद्देश्य Building Design, Lifts और Ramps, Staircase Design, Bathrooms, Lighting, Ventilation, Safety और Security को Senior Citizens के हिसाब से Develop और Maintain करना है।
आपको यहां बता दें, India में पहली बार इस तरह से Retirement Housing Projects के लिए Housing Regulatory Guidelines बनाई जा रही हैं, जिसे Developers को Follow करना Mandatory होगा।