Full News

blog details

PMC demolishes 29 Hilltop Properties

09 Feb 2024

PMC ने Hilltop Properties पर तगड़ी कार्यवाही करते हुए 29 Properties को Demolish कर दिया है।

आमतौर पर Hilltop पर Property बनाने के लिए उसे कट किया जाता है, लेकिन इनमें से अधिकत्तर Properties Without Permission Illegally बनाई जाती हैं।

इन्हीं Illegal Properties पर Action लेते हुए PMC ने इन्हें Demolish किया है। ये Properties Bibwewadi के Aai Mata Mandir और Shatrunjay Mandir Areas में मौजूद थीं।

हालांकि PMC ने Demolition से पहले Owners को कई बार Notice भेजकर चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद Showrooms, Godowns and Shops के Owners ने इसे Seriously नहीं लिया।

आपको बता दें, इस Area में Development Allowed नहीं है, क्योंकि ये Area HTHS यानी ‘Hilltop-Hill Slope’ Zone के अंतर्गत आता है। यानी ऐसे Area जहां Slopes का Gradient 1:5 से अधिक है। Gradient एक Measure है जिसके जरिए ये पता किया जाता है कि Slope कितना Steep है।

UDCPR यानी Unified Development Control and Promotion Regulations Rules 2020 के Section 4.17 के मुताबिक, Hilltop-Hill Slope Zone में Development नहीं हो सकता।

इस Section को ‘Kept in Abeyance’ के अंतर्गत रखा गया है। यानी ये Area तब तक No-Construction Zone में है जब तक PMC Development Plan के अंतर्गत Construction Allow नहीं करती।

Similar News