SaudaGhar ने आपको बीते सप्ताह बताया था कि PMC ने PMRDA को पिछले 2 महीने में Approve हुए 200 Project के Water Source को Verify करने और Source Clarity ना होने पर निर्माण गतिविधियों को Hold करने का Order दिया था।
इसी के चलते PMRDA ने 50 में से 20 Projects को फिलहाल रोक दिया है। दरअसल, इन Projects के Water Source की Clarity ना होने के कारण ऐसा किया गया है।
ये 20 Projects Pune District के Maval, Mulshi और Haveli में स्थित हैं, जहां Construction Activities में तेजी से बढ़ रही है।
आपको बता दें, PMRDA ना सिर्फ हालिया Approve हुए Projects बल्कि New Projects को Approval देने से पहले भी अब Water Source को Verify करेगा। इसके लिए PMRDA अपनी Team के साथ Site पर Visit करेगा और ये भी जांच करेगा कि Developers द्वारा की गई Water Source Regulations का पालन किया जा रहा है या नहीं।
बता दें, PMRDA का Target अपने अधिकार क्षेत्र में 800 से अधिक Villages, Two Municipal Corporations, Seven Municipal Councils और Three Cantonment Boards को कवर करते हुए Sanctioned Building Projects का विस्तृत निरीक्षण करना है।