PMC में Merge हुए 23 Villages के अंतर्गत आने वाली Properties को, PMC द्वारा Property Tax में 40% की छूट दी गई है। ये छूट सिर्फ Self-Occupied Property में ही मिलेगी।
हालांकि इसके लिए PT3 Forms Submit करना Mandatory है। इस Form को Submit करने की Date 31 January थी जिसमें अभी Relief दे दिया गया है।
अभी PT3 Forms Submit करने की New Deadline की घोषणा नहीं की गई है। ये Relief Property Tax Bills Issue में Delay होने के कारण दिया गया है। दरअसल, अधिकत्तर Property Owners को Property Tax Bills मिलने में देर हो रही है।
आपको बता दें, 23 Merged Areas में से, कुछ Area खासतौर पर Wagholi Area के Residents ने High Tax Bills के लिए Concern जताया है कि Limited Civic Services होने के बादजूद High Taxes हैं। इस तरह के Concern के बाद ही Tax में छूट दी गई।