City को Clean रखने और Public Places पर कचरे को फेंकने से रोकने के लिए PMC ने अहम कदम उठाया है। इसके लिए PMC ने जुर्माने की रकम बढ़ा दी है।
जी हां, जहां पहले Public Places पर कचरे को फेंकने के दौरान पकड़े जाने पर 180 रुपए जुर्माना लगता था, अब ये जुर्माना 500 रुपए लगने वाला है।
PMC की स्थायी समिति ने इसे मंजूरी दे दी है। अब बढ़े हुए जुर्माने का Proposal अंतिम मंजूरी के लिए State Government को भेजा जाएगा। जैसे ही इसे मंजूरी मिलेगी तो संशोधित जुर्माना तुरंत लागू कर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं, Waste Dumping को रोकने के लिए Night Patrolling की जाएगी जिसके लिए 18 Jeeps के साथ ही Additional Vehicles को तैनात किया जाएगा।
PMC ने City में 900 ऐसे Spots Identity किए गए हैं जहां Waste Dumping सबसे ज्यादा होती है। PMC इन सभी जगहों को जल्द ही साफ-सुथरा रखने और कचरा को यहां जमा होने से रोकने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।