State Archaeological Department ने Velha Police के साथ मिलकर Rajgad Fort पर Illegal Food Vendor पर छापेमारी की, जिसमें Police ने Vendors के Cooking Gas Cylinders, Stoves और Food के साथ ही इस Area में अनुचित तरीके से Disposed किए गए Garbage को जब्त किया गया है।
दरअसल, Fort के अंदर Food बनाना और बेचना Illegal है। हालांकि इन Food Vendor को पहले Notice भेजा गया था जिसमें Eco-Sensitive Fort में Food बनाने और बेचने पर रोक लगाने की चेतावनी दी गई थी।
वहीं State Archaeological Department ने भी Fort के Structure, Ecosystem और आग के खतरे पर Cooking के Negative Impact को लेकर पहले कई बार Concerns Raise किए थे। लेकिन बावजूद इसके Food Vendor अपनी मनमानी करते रहे।
बता दें, Pune City से लगभग 60KM दूर स्थित Historical Rajgad Fort Sea Level से 4,415 Feet की ऊंचाई पर मौजूद है। इस Fort ने मराठा शासन के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Tourists और Trekkers के लिए ये एक Popular Destination है और विशेष रूप से यहां Weekendsपर Visitorsआना पसंद करते हैं।