Pune Municipal Corporation (PMC) ने Koregaon Park में Sadhu Vaswani Bridge के Reconstruction के हिस्से के रूप में 61 पेड़ों को काटने की योजना बनाई है।
Environmentalists और Residents के Citizens Group Pune Samwad ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और 6 जनवरी को एक Signature Campaign चलाया। पुराने बरगद के पेड़ों को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए अब तक 1,586 से अधिक Residents ने PMC को Objection Submit किया है।
Civic Body के Tree Department को Bridge Work के लिए शुरूआत में 160 से अधिक पेड़ों को काटने का Proposal मिला था, जिसमें 100 साल से अधिक पुराने Banyan Trees, Foxtail Palm Trees और Rain Trees शामिल थे।
Ground Survey के बाद Tree Department ने 40 से अधिक बरगद के पेड़ों को काटने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। वहीं दूसरी ओर Citizens Group ने Municipal Commissioner को Objections Submit किए और Ground Survey किया जिसमें से Residents ने काटे जाने वाले पेड़ों में से ऐसे Trees को Identity किया जो 100 साल से पुराने थे इनमें Banyan Trees और Rain Tree शामिल हैं।
अब Citizens Group की Demand है कि 100 साल से अधिक पुराने पेड़ों को ना काटा जाए। हालांकि अभी इस पर सुनवाई होना बाकी है।