Pune City के Viman Nagar में मौजूद Airport का New Terminal काफी समय से चर्चा में है। अब आखिरकार वो बनकर तैयार हो गया है। उम्मीद है कि आने वाली 10 March को इसका उद्घाटन किया जाएगा। लेकिन फिर भी लोगों को इसके इस्तेमाल के लिए इंतजार करना होगा।
जी हां, बेशक ये New Terminal बनकर उद्घाटन के लिए तैयार है लेकिन उद्घाटन के चार से पांच सप्ताह के बाद ही इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि Flight Operations से पहले कुछ और परीक्षण किए जाने बाकी हैं। साथ ही Final Infrastructure की Testing भी बाकी है, जिसे Existing Building से Phases में Shift किया जाएगा। इन सबमें थोड़ा अधिक समय लगेगा।
इसके अलावा, Existing Building के Entire System, जिसमें Airlines के Operations, Different Counters, Customs के Operations, Central Industrial Security Force (CISF) और Baggage Scanning को भी Shift किया जाएगा। इन सबके लिए ना सिर्फ Final Testing जरूरी है बल्कि Airlines को Operations शुरू होने से पहले Settle होने का समय भी चाहिए।
ऐसा माना जा रहा है कि New Terminal का उद्घाटन PM Modi, Video Conferencing के जरिए करेंगे। इस Ceremony में CM and Deputy CM भी मौजूद रहेंगे।
बता दें, New Terminal के Functional होते ही Old Building को बंद कर दिया जाएगा, और Old Building को Renovate किया जाएगा और एक साल के बाद इसे फिर से खोल दिया जाएगा।