हाल ही में SaudaGhar ने आपको बताया था कि लगातार Pune Metro में Travel करने वाले Commuters की संख्या में कमी आ रही है। Pune Maha Metro में September से अब तक Passengers की संख्या 20 Lakh से घटकर 14.2 Lakh ही रह गई है।
हालांकि सौदाघर ने आपको इसके कारणों के बारे में भी बताया था लेकिन अब इसकी एक ओर वजह सामने आई है।
दरअसल, Pune Metro में Travel करने वाले Commuters ने Metro Stations की Cleanliness पर असंतोष जताया है। इसमें Stations पर Tap खराब होना, Tap Leakage, Washrooms गंदे होना या काम ना करना और Escalators खराब होने तक की शिकायतें शामिल हैं, खासतौर पर Ch.Shivaji Nagar Station, Civil Court Station और Pimpri Station पर।
यहां तक कि Commuter इससे संबंधित कई बार Online और Direct Complaints भी कर चुके हैं लेकिन मरम्मत और सुधार में अक्सर देरी देखी गई है, जिससे Commuter निराश हैं। ऐसे में ये भी एक कारण हो सकता है कि Commuters Metro में Travel करना Avoid कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर महामेट्रो के अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया है कि सफाई और रखरखाव मानकों को पूरा करने में विफल रहने वाली एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और नई एंजेसियों को रखने पर विचार किया जाएगा।