Pimpri Chinchwad में Vehicles की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हर साल ये संख्या लगभग 1.5 लाख बढ़ रही है। अब ये आंकड़ा 25 लाख तक पहुंच गया है। यही हाल Pune के अन्य जगहों का भी है। लेकिन दूसरी ओर Vehicles की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने वाली Roads की संख्या में वृद्धि नहीं हो रही है। जाहिर सी बात है इस Situation में Traffic Congestion बढे़गा ही।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर लंबे समय से रूके Road Development के Projects में देरी क्यों हो रही है? आखिर Pune Roads का Road Development और Maintenance क्यों नही हो रहा?
इस मुद्दे को जब विधानसभा सत्र में उठाया गया तो ये बात सामने आई कि कुछ जगहों पर Land Acquisition में Delay होने के कारण Road Development रूका हुआ है।
Maharashtra Government ने अब इस मामले में आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही Revenue Minister से Land Acquisition, Road Development और Maintenance संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए एक Meeting करेगी।
वहीं दूसरी ओर Bombay High Court ने Pune Municipal Corporation (PMC) को Road Development के लिए Standard Technical Advisory Committee और Road Development और Maintenance Committee बनाने का Order दिया है।
बता दें, 2018 में भी High Court ने PMC को Committee की सिफारिशों का पालन करने का निर्देश दिया था और अब, Court ने PMC के Committee को तुरंत Activate करने और implement करने का निर्देश दिया है।