Pune में हर और पानी की किल्लत हो रही है। ऐसे में PMC अब Ambegaon, Dhayari, Jambhulwadi और Narhe Regions में Water Supply बढ़ाने के उद्देश्य से एक DPR यानी Detailed Project Report पूरा करने के करीब है।
दरअसल, इन Areas में लगातार Water Supply Challenges का समाधान करने के लिए February 2024 तक DPR को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है, जिन्हें पिछले Six Years में धीरे-धीरे PMC Jurisdiction में लाया गया था।
PMC का हिस्सा होने के बावजूद इन हिस्सों में आबादी बढ़ने से Water Shortage बढ़ गई है, यहां तक कि Water Tanker की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही।
बता दें, ये DPR Study, New Water Distribution Pipelines, Overhead Tanks, और Distribution Network को बेहतर करने पर केंद्रित है। हालांकि DPR को Implementation के लिए Additional Approvals से गुजरना होगा।
PMC ने फिलहाल आपने अंतर्गत आने वाले Bavdhan में Pipeline Installation शुरू कर दिया है, और हाल ही में Wagholi और Lohegaon के लिए DPR को पूरा किया है।