Full News

blog details

यही हाल रहा तो Maharastra में 2024 में हो सकती है पानी की किल्लत!

13 Dec 2023

Maharashtra के 2,994 Dams में Water Storage घटकर कुल Capacity का 65.7% रह गया है, जबकि पिछले साल कुल Capacity का 86.32% था। इस साल लगभग 21% Water Storage कम है।

अगर Maharashtra के  Major Dams में Live Water Storage देखें तो Aurangabad में 37%, Pune में 70% और Konkan में 81% की भारी कमी दर्ज की गई है। वहीं पिछले साल की तुलना में Amravati में 75%, Nagpur में 71% और Nashik में 70% की गिरावट देखी गई है।

Central Water Commission के आंकड़ों से पता चलता है कि Total Storage 71% है, जो पिछले साल के 93% और 10 साल के औसत 78% से कम है।

आप सोच रहे होंगे आखिर क्यों Dams में  इस Water Storage कम हुआ है? तो आपको बता दें, इस साल El Nino के प्रभाव के कारण औसतन कम बारिश हुई है, जिस वजह से Water Storage भी कम हुआ। ऐसी स्थिति में 2024 में Maharashtra के लोगों को पानी की भारी कमी देखने को मिल सकती है।

Water expert की मानें तो अभी से ही  Ground Water को संरक्षित करने की आवश्यकता है। साथ ही आने वाले समय में जल संकट से निपटने के लिए तत्काल उपाय करने की जरूरत है।

 

Similar News