Mantra Montana जिसे की अभी Code Name Made For Me के नाम से जाना जा रहा है, उसके work progress और आसपास का नजारा देखिये। इस प्रोजेक्ट के आसपास army लैंड होने की वजह से काफी खुलापन है। प्रोजेक्ट के एक तरफ The Bombay Sappers Hill भी मौजूद है। जिन्हें भी थोड़ी शांति पसन्द है उनके लिए ये प्रोजेक्ट अच्छा साबित होगा।