Supertech Twin Towers Demolition

Supertech Twin Towers Demolition

01 Sep 2021

इस वीडियो में हमने बात किया है नोएडा सेक्टर- 93A में मौजूद Supertech Limited द्वारा बनाये जा रहे Emerald Court Phase- 2 प्रोजेक्ट के बारे में। आखिर क्यों सुप्रीम कोर्ट ने इस जुड़वा टावर को गिराए जाने का आदेश दिया ? और इस खबर से नए खरीदारों को क्या सीख मिल रही है, वह भी जानने की कोशिश हमने इस वीडियो में की है।

Supertech Limited का यह Emerald Court प्रोजेक्ट 13.5 Acres में फैला हुआ है जिसका Phase- 1 October, 2009 में ही कम्पलीट कर दिया गया था जो की लगभग 12 Acres में फैला हुआ है। वहीं Emerald Court Phase- 2 1.6 Acres में फैला हुआ है।

समझने वाली बात यह है की जितना Built-up Area Phase-1 का था उतना ही Built-up area phase- 2 में भी बने जा रहा था। जबकि Land Area में जमीन आसमान का फर्क़ है।

पूरा वीडियो देखें और इस मामले पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है आप हमें कमेंट में लिख कर बताना न भूलें। यदि वीडियो पसंद आया हो तो Subscribe करना न भूलें।

Similar Videos