हर ज़मीनी हकीकत को आपके सामने लाना सौदाघर का पहला कर्तव्य है। सौदाघर चाहता है आप हमेसा नयी जानकारियों को जाने और जागरूक रहें, जिससे आपका द्वारा लिया जा रहा हर निर्णय सही हो। इसी कड़ी में आज हम आपलोगों के लिए लाये हैं वाघोली के इस क्षेत्र की जानकारी जो की खराड़ी से लगा हुआ है। वीडियो को पूरा देखिये, यदि आपको पसंद आये तो लाइक, शेयर करने के साथ साथ चैनल को सब्सक्राइब भी कर लीजिये।